Posts

Showing posts from October, 2018

डर भी ऐसा क्या?

कुछ दिन से भारतीय राजनीति फ़िर से गरमाई हुई है। लगता है कि मौसम का गर्मी तो गया लेकिन राजनीति की गर्मी उसकी जगह ले रहा है। भाई घटना ही कुछ ऐसी घटी है । मैं जानबूझकर घटना शब्द का इस्तेमाल कर रहा हूँ। घटना सोच विचार कर किया जाता है। और आज सीबीआई के अंदर कुछ यही हो रहा है। जो पहले साहेब के लिए मुख्य हथियार था आज उसी पर साहेब रात के दो बजे  दस्तक़ देते है।     अरे भाई हम संविधान...संविधान करते रहे और साहेब उसी पर चोट कर गए। आप सोचिये की रात के दो बजे ऐसी कौन सी फुलझड़ी झड़ने लगी थी जिसको साहेब रात के दो बजे सीबीआई हेडक्वार्टर जाके चुनना चाहते थे? अरे भाई सवाल तो करोगें न कि ऐसी कौन सी आफत आ गई थी जिसके वजह से साहेब की सत्ता खतरे में पर गई थी या फ़िर से पाकिस्तान ने हमला कर दिया था जिसके लिये साहेब को रात के दो बजे सीबीआई जाना पड़ता है।    सुनने में आया है कि सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा राफेल पर कागज़ इकट्ठे कर रहे थे । सरकार से पूरा हिसाब मांगने वाले थे। कहीं यही तो मुख्य वजह तो नहीं जिसके वजह से साहेब रात के दो बजे सीबीआई पहुच गए। इसके अलावा मीडिया में सुनने को मिला कि रा...

विपक्ष का भय बन गया

कहावत है कि चोर को पकड़ने के लिए पुलिस को चोर भी बनना पड़ता है। और यही बात आज के भारतीय राजनीतिक स्थिति के लिए जायज लग रहा है। मोदी सरकार जिस दावे, वादे, इरादों के साथ सत्ता में आई थी और वो भी प्रचंड बहुमत के साथ, जिसके वजह से मोदी सरकार विपक्ष को हाशिए पर डाल दिया था क्योंकि विपक्ष मोदी सरकार के दावे-वादे से अलग था। मोदी सरकार जिस हिंदुत्व, तथाकथित राष्ट्रवाद के  मुद्दों के साथ सत्ता पर काबिज हुआ था आज उसी मुद्दों के साथ विपक्ष मोदी सरकार ऐसे घेर रही है जैसे चोर पुलिस से चारो तरफ से घिर चुकी है और बस कहने के लिए बाहर निकलने का प्रयास कर रही है ताकि ये कह पाए कि जी हम तो कोशिश किये थे।         आज विपक्ष उसी हिंदुत्व- राष्ट्रवाद का मुद्दा उठा रहा जो पहले भाजपा के लिए रामबाण हुआ करता था। आज विपक्ष के नेता मंदिर जाए रहे है, हिन्दू की बात करते है, सेना की बात करते है। मोदी सरकार इन मुद्दों से अब डर गई है । विपक्ष ने राफेल पर सरकार को घेरा है तो अब सीबीआई  को लेकर घमासान तेज कर दिया है। मोदी सरकार की अब विपक्ष का भय हो गया है। ये वही मोदी सरकार है जो कभी विपक्ष ...